किलकारी द्वारा आयोजित समर कैम्प बाल मचान 2022 का हुआ समापन।
दरभंगा: किलकारी, दरभंगा में समर कैम्प ‘बाल मचान 2022 का समापन मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इसका शुभारंभ 27 मई को बिहार बाल भवन किलकारी, दरभू की ओर से किया गया था। इस कैंप में सामान्य गतिविधि एवं विशेष गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यशाला का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों की गुणवत्ता निखरती है। विशिष्ट अतिथि मिथिला डायस्पोरा, भारत मीडिया, यूएसए की ग्लोबल हेड माला झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद रिजवान अहमद, जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक नेहा नुपूर, समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ संजय देव कन्हैया, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज सिन्हा, लनामि विवि के पीजी संगीत एवं नाट्य संकाय की लावण्या कीर्ति सिंह ‘काव्या तथा डॉ. एएन जायसवाल थे।

इस दौरान मूक अभिनय, कार्यशाला का रंगमंच, मंडला आर्ट, सिक्की कला, लोक संगीत, विद्यापति गीत ओडिसी नृत्य आदि का कार्यक्रम हुआ। लाभान्वित बच्चों की संख्या 800 रही। किलकारी, दरभंगा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों की अद्भुत कार्य कौशल की सराहना की। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…