दरभंगा में भी भड़की अग्निपथ की आग, सड़क के साथ रेल सेवाएं भी रही प्रभावित।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: सेना में भर्ती के लिए सरकार की अग्निपथ योजना बिहार के युवाओं को पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को आर्मी की तैयारी करने वाले छात्रों ने म्यूजियम गुमटी पर अग्निपथ योजना के विरोध वाले बैनर व पोस्टर के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुमटी पर ट्रक के बीच बैठकर छात्र नौजवान प्रदर्शन करने लगे।

म्यूजियम गुमटी के पास आक्रोशित युवाओं ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, कई युवा ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात हैं।
इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना, विश्वविद्यालय थाना, जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पह पहुंच गए। जहां उन्होंने युवाओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया और आवागमन शुरू करवाया।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…