Home Featured दरभंगा में भी भड़की अग्निपथ की आग, सड़क के साथ रेल सेवाएं भी रही प्रभावित।
June 17, 2022

दरभंगा में भी भड़की अग्निपथ की आग, सड़क के साथ रेल सेवाएं भी रही प्रभावित।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: सेना में भर्ती के लिए सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना बिहार के युवाओं को पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को आर्मी की तैयारी करने वाले छात्रों ने म्यूजियम गुमटी पर अग्निपथ योजना के विरोध वाले बैनर व पोस्टर के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुमटी पर ट्रक के बीच बैठकर छात्र नौजवान प्रदर्शन करने लगे।

Advertisement

म्यूजियम गुमटी के पास आक्रोशित युवाओं ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, कई युवा ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात हैं।

इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना, विश्वविद्यालय थाना, जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पह पहुंच गए। जहां उन्होंने युवाओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया और आवागमन शुरू करवाया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…