सर्जना निखार शिविर में युवतियों को मिला ब्यूटीशियन सहित विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण।
दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में एमआरएम कॉलेज में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत सोमवार को योग, कम्प्यूटर, फाइन आर्ट, पत्रकारिता, ब्यूटीशियन और संगीत का प्रशिक्षण दिया गया।
योग प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के पूर्व संध्या पर योग के विभिन्न आसनों का पूर्वाभ्यास करवाया। कंप्यूटर के प्रशिक्षक राहुल सिंह ने आउटपुट डिवाइस एवं प्रिंटर, मॉनिटर के कार्य करने के तरीके एवं स्टोरेज डिवाइस को विस्तारपूर्वक समझाया।

वही फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका अनामिका कुमारी ने पर्यावरण, झील, नदियां को कागज पर उकेड़ने की विधि को विस्तारपूर्वक बताया। पत्रकारिता के प्रशिक्षक राघव कुमार ने मीडिया के प्रकार एवम रोजगार की संभावनाएं सहित वर्तमान स्वरुप पर चर्चा किया गया।
वही ब्यूटीशियन की प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने ब्राइडल मेकअप की विधियों को विस्तार पूर्वक समझाया।
संगीत के प्रशिक्षक मोहित पांडेय ने मैथिली लोकगीत एवं गायन से जुड़े पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, वैष्णवी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, दीपशिखा, जिला संयोजक हरिओम झा, अंजली सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…