Home Featured 23 जून को आयोजित होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित।
June 20, 2022

23 जून को आयोजित होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित।

दरभंगा: बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों (बीएड कालेजों) में नामांकन के लिए प्रत‍ियोगिता परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। राज्‍य के 3500 संस्‍थानों में 34 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए एक लाख 91 हजार आवेदन आए हैं। राज्य के बीएड कालेजों में नामांकन के लिए 23 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड -2022) परीक्षा होनी थी। सोमवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों की विमर्श के बाद परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

बीएड सीईटी के लिए बनाएं गए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किए जाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। 23 जून को राज्य के 11 शहरों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड -2022) आयोजित होनी थी। परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होनी थी। इसके माध्यम से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री कोर्स में नामांकन होगा।

बीएड इंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से सबसे अधिक पटना शहर को परीक्षा केंद्र के लिए चयन किया है। राज्य भर से एक लाख 89 हजार 181 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पटना में 53,833, मुजफ्फरपुर 27,236, दरभंगा में 24,134, पूर्णिया 11,358, मधेपुरा 11,337, मुंगेर 6,941, आरा 9,973, भागलपुर 13,100, छपरा 6,946, गया 16,476, हाजीपुर 7,847 एवं मधेपुरा शहर में परीक्षा केंद्र के लिए 11,337 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …