Home Featured 3 से 4 दिनों में पूरा हो जाएगा एयरपोर्ट केलिए बन रहे अस्थायी पार्किंग के निर्माण का कार्य: डीडीसी।
June 21, 2022

3 से 4 दिनों में पूरा हो जाएगा एयरपोर्ट केलिए बन रहे अस्थायी पार्किंग के निर्माण का कार्य: डीडीसी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यहां यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या का आना शुरू हुआ। पर यात्रियों केलिए पार्किंग की समस्या बड़ी जटिल बनी हुई थी। पर अब एयरपोर्ट आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली मोड़ से हवाई अड्‌डा तक नर्सरी की खाली जमीन पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए चयनित जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद शेड निर्माण का कार्य किया जाएगा।

दरभंगा एयरपोर्ट के बाहर बन रहे अस्थायी पार्किंग स्थल का नीरीक्षण मंगलवार को दरभंगा की उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस ने किया। उन्होने चल रहे कार्यो का बारिकी से निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Advertisement

डीडीसी श्रीमती बैंस ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है। अस्थायी पार्किंग निर्माण का कार्य 3-4 दिनों में पूरा हो जाएगा। इससे आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…