बुधवार को भी पैसेंजर ट्रेन के साथ रद्द रही लंबी दूरी की भी कई ट्रेनें।
दरभंगा: अग्निपथ योजना के विरोध में हुए आंदोलन के कारण बाधित हुई ट्रेन सेवा अभी तक पटरी पर नही आ सकी है। जहां पैसेंजर ट्रेन अभी तक रद्द है, वहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य नही हो सका है। चार दिनों तक रेल सेवा बाधित रहने के बाद जब मंगलवार को सभी रेगुलर एक्सप्रेस सेवा शुरू हुई तो यात्रियों में खुशी दिखी। लेकिन बुधवार को पुन: मुंबई व कोलकाता को जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों में मायूसी छा गई।

बताते चलें कि बुधवार को करीब पांच ट्रेनें रद्द हो गईं। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को स्टेशन से मायूस लौटना पड़ा। सुबह में दिल्ली के लिए क्लोन एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति व शहीद एक्सप्रेस खुलने के बाद लंबी दूरी की पवन एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, 05596 डीएमयू सवारी गाड़ी, 05514 जयनगर-समस्तीपुर, 05535 समस्तीपुर-जयनगर जैसी प्रमुख गाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सुबह में पटना के लिए कमला गंगा इंटरसिटी, 05525 कमतौल-रक्सौल, 05526 कमतौल-रक्सौल, 05513 समस्तीपुर-जयनगर के अलावा धुरियान, भागलपुर इंटरसिटी व लहेरियासराय से सहरसा के लिए सवारी गाड़ियों का परिचालन हुआ। अन्य गाड़ियों का परिचालन लेन क्लियर नहीं होने के कारण रद्द रहा। आगामी एक-दो दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…