Home Featured वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है व्यवसायी हत्याकांड की जांच, शीघ्र होगा उदभेदन: एसडीपीओ।
June 24, 2022

वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है व्यवसायी हत्याकांड की जांच, शीघ्र होगा उदभेदन: एसडीपीओ।

दरभंगा: दरभंगा में इन दिनों शायद ही कोई दिन गुजरता जब हत्या जैसे गम्भीर अपराध की खबर न आती हो। हत्या के बाद पुलिस तत्काल सक्रियता भी दिखाती है, पर परिणाम क्या होता है, यह अब किसी को बताने की जरूरत नही है। जटाशंकर हत्याकांड, डीएमसीएच अग्निकांड, मुकेश हत्याकांड आदि सहित कई ऐसे उदाहरण सामने है, जिनमे पुलिस की असफलता साफ झलकती है।

एकबार पुनः एपीएम थानाक्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव में गुरुवार की रात हुई किराना व्यवसायी मनोज महतो के 45 वर्षीय पुत्र बेचन महतो की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आयी दिखी है। सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार स्वयं सक्रियता दिखा रहे हैं।

Advertisement

इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस कांड का जल्द उदभेदन कर लिया जाएगा। घटना की जाँच केलिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी है। साथ ही मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है। घटना का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जाएगा। कांड के उदभेदन के साथ ही दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …