एक ही रात में पांच दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ।
दरभंगा: बेनीपुर बाजार में बीती रात पांच विभिन्न दुकानों में स्वेस्टस तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। जानकारी के मुताबिक रेणुका फोटोस्टेट की दुकान में बीती रात स्वेस्टस तोड़कर 7 हजार नगद, विडियो कैमरा, स्कैनर मशीन की चोरी की हो गई। इसके अलावा नईम बूट हाउस में करीब 90 हजार नगद, भेरायटी रेडीमेड में 15 हजार का कपड़ा, 5 हजार नगद, संगम मोबाइल दुकान में 1 लाख 74 हजार नगद, सात लाख का मोबाइल तथा खतमत बूट हाउस में 3 हजार नगर और 4 हजार का सामान चोरी हुई है। एसएचओ राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि 5 दुकानों में चोरी की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बेनीपुर बाजार में 5 दुकानों में हुई लाखों रुपए चोरी मामले में रविवार को एसएचओ राज कपूर कुशवाहा के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड के साथ डॉग हेण्डलर प्रेम कुमार ने जांच की। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में डॉग स्क्वाड से कई सुराग मिले हैं। शीघ्र ही उद्भेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड के माध्यम से पुलिस को उद्भेदन में काफी सहयोग मिलेगा।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…