म्यूजियम बचाओ अभियान के तहत एमएसयू ने दिया धरना।
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने सोमवार को दरभंगा म्यूजियम बचाओ अभियान के तहत पोलो फील्ड धरनास्थल पर धरना दिया। मौके पर एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा साजिश के तहत मिथिला की धरोहर को पटना ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसका विरोध संगठन द्वारा किया गया। अब सूचना मिली है कि इस पर रोक लगा दी गयी है। इसे देखते हुए सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है। हमारी मांग है कि दरभंगा म्यूजियम का संरक्षण करते हुए इसके बचाव का काम किया जाये। दरभंगा में पर्यटन के लिए म्यूजियम का अहम स्थान है, लेकिन इस म्यूजियम में सरकार की उदासीनता के कारण बचा हुआ सामान नष्ट हो रहा है।

धरने का नेतृत्व एमएसयू नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास व मंच संचालन एमएसयू के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा ने किया।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…