Home Featured एलएनएमयू के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारी शुरू।
June 27, 2022

एलएनएमयू के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारी शुरू।

दरभंगा: इस वर्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का स्वर्ण जयंती समारोह पांच अगस्त को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू जोर शोर से शुरू कर दी गयी है। इन्ही तैयारियों लेकर सोमवार को कुलपति प्रो0 एसपी सिंह की अध्यक्षता में समारोह के लिए गठित समिति की बैठक हुई।

बैठक में जुलाई में स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं सहगामी कार्यक्रमों के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि कॉलेजों को भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए पत्र निर्गत किया जाए। कुलपति ने एक कोर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। इससे पहले कुलानुशासक प्रो0 अजय नाथ झा ने स्वागत एवं विषय प्रवेश कराया। इस कोर कमेटी में अभिषद सदस्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, प्रो0 दिलीप कुमार चौधरी, प्रो0 अशोक कुमार मेहता, प्रो0 जीतेंद्र नारायण, डॉ0 अरुण कुमार सिंह, प्रो0 लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या तथा डॉ0 कामेश्वर पासवान सदस्य और प्रो0 अजय नाथ झा संयोजक मनोनीत किये गए।

Advertisement

बैठक में कई उप समितियों का भी गठन किया गया। वाद-विवाद समिति के संयोजक पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ0 संकेत कुमार झा होंगे। निबंध लेखन समिति के संयोजक पीजी हिन्दी विभाग के डॉ0 आनंद प्रकाश गुप्ता होंगे। वाग्मिता समिति के संयोजक विधि पदाधिकारी डॉ. सोनी सिंह होंगी। क्विज समिति के संयोजक पीजी भूगोल विभाग के डॉ0 मनु राज शर्मा होंगे। रंगोली समिति के संयोजक ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो0 लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या होंगी। खेलकूद समिति के संयोजक उप खेल पदाधिकारी अमित कुमार झा होंगे। इसी प्रकार पौधारोपण समिति के संयोजक एनएसएस समन्वयक द्वितीय डॉ0 आनंद प्रकाश गुप्ता तथा स्मारिका समिति के संयोजक एनएसएस समन्वयक द्वितीय डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता होंगे।

बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति, संकायाध्यक्ष विज्ञान, कुलसचिव, वित्त परामर्शी, विधि पदाधिकारी, अभिषद सदस्य डॉ0 बैजनाथ चौधरी, प्रो0 दिलीप कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष, ललित कला, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक एवं आइक्यूएसी के निदेशक के साथ ही एनएसएस समन्वयक प्रथम एवं द्वितीय उपस्थित थे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो0 मुश्ताक अहमद ने किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…