Home Featured स्नातक द्वितीय खण्ड के कला संकाय 2019- 22 सत्र का परीक्षाफल प्रकाशित।
June 30, 2022

स्नातक द्वितीय खण्ड के कला संकाय 2019- 22 सत्र का परीक्षाफल प्रकाशित।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खण्ड कला संकाय 2019- 22 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन गुरुवार को किया गया। छात्र अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर देख सकते हैं। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 84.34 % छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 15.64 % प्रमोटेड एवं मात्र 0.83 % अनुत्तीर्ण और 0.02 % छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। लंबित परीक्षाफल वाले परीक्षार्थियों को अपने आवश्यक कागजात परीक्षा नियंत्रक के मेल पर भेज देंगे। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 68410 छात्र पास, मात्र 14 के परीक्षाफल लंबित, जबकि 12684 प्रमोटेड एवं मात्र 674 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

Advertisement

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के सदस्यों के कठिन परिश्रम के कारण ही लगातार परीक्षाफल का प्रकाशन हो रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में ही बाकी सभी परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही दिसंबर- 2022 तक विश्वविद्यालय के सभी सत्र पूर्णतः नियमित हो जाएंगे। उन्होंने परीक्षाफल प्रकाशन हेतु परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद एवं छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…