Home Featured मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी, दरभंगा में भी की गयी तैयारी।
July 26, 2022

मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी, दरभंगा में भी की गयी तैयारी।

दरभंगा: केरल के अलावा दिल्ली में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद मंगलवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा व डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा हरकत में आए। रोकथाम के उपायों पर बैठक करने के बाद दोनों अधिकारियों ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मंकी पॉक्स के संभावित मरीजों के इलाज के लिए आईडीएच में 10 बेड के मंकी पॉक्स वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। मंकी पॉक्स को लेकर खास तौर पार मेडिसिन व स्किन विभाग के चिकित्सकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

 

डॉ. मिश्रा ने बताया कि जल्द ही सभी विभागों के चिकित्सकों की बैठक बुलाकार मंकी पॉक्स के खतरे से निबटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने भी जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को मंकी पॉक्स के संभावित खतरे को लेकर अलर्ट कर दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर किसी में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो संबंधित व्यक्ति को अविलम्ब आइसोलेट किया जाए। सिविल सर्जन ने एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 27 जुलाई को सभी अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी के प्रभारियों से ऑनलाइन बैठक में मंकी पॉक्स की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए जाएंगे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…