पुलिस द्वारा कारवाई में लापरवाही के विरोध सीपीआईएम द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना कांड संख्या 205 /22 के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर पीड़ित परिवार व ग्रामीण सीपीआईएम की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।

धरना-प्रदर्शन में मृतक की पत्नी आशा देवी तीन छोटे-छोटे बच्चों एवं संबंधी के साथ शामिल थे। प्रदर्शनकारियों की धरना स्थल पर भोला यादव की अध्यक्षता एवं राम वृक्ष माझी के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि बहादुरपुर थाना सोनकी ओपी के हसनपुर गांव के नौजवान लाल कांत साह को निर्ममता पूर्वक लोहा रोड एवं अन्य हथियार से पीट-पीटकर घायल कर दिया, इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक की पत्नी के बयान पर बहादुरपुर थाना सोनकी ओपी कांड संख्या 205/ 2022 दर्ज किया गया। इस घटना में मात्र एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर सोनकी पुलिस शेष अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त काफी दबंग एवं पहुंच वाले हैं जिसके कारण सोनकी ओपी की पुलिस शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…