Home Featured 21 अधिकारियों के तीन टीमो के साथ दरभंगा पहुंची एनआईए की टीम, एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी।
July 28, 2022

21 अधिकारियों के तीन टीमो के साथ दरभंगा पहुंची एनआईए की टीम, एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी।

 

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी लगातार सभी जगह चल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की अहले सुबह एनआईए की तीन टीमों के दरभंगा पहुंचने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की एक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी घर छापेमारी की गयी है। छापेमारी के दौरान नूरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। वहीं दो टीमें जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। इस दौरान एनआईए के सहयोग में स्थानीय पुलिस की टीम भी तैनात दिखी।

Advertisement

बताया जाता है कि एनआईए की जो तीन टीमें दरभंगा पहुंची हैं, उनमें 21 अधिकारी शामिल हैंं। इसमें 2 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी हैं।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …