Home Featured विवि प्रशासन से वार्ता के बाद एनएसयूआई का भूख हड़ताल खत्म।
July 28, 2022

विवि प्रशासन से वार्ता के बाद एनएसयूआई का भूख हड़ताल खत्म।

दरभंगा: एनएसयूआई के छात्रों ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में लनामि विवि में बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की। हालांकि विवि के अधिकारियों की ओर से मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल को खत्म दिया।

साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो वे फिर से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। इससे पहले विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों ने बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की। अनशन की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राम नारायण झा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने माला पहनाकर की। समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने पांच सूत्री मांगों को रखा। उनकी मांगों में स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म में हुई गड़बड़ी को दूर करने, पार्ट थ्री (सत्र 2018-2021) के मार्कशीट कॉलेज भेजने, पार्ट टू के वैसे छात्र जिनके मार्कशीट में एबसेंट या शून्य किया गया, उनका रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने, पार्ट टू कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित करने तथा पार्ट वन के रिजल्ट को शीघ्र प्रकाशित करना शामिल हैं।

Advertisement

धरने पर बैठे छात्रों से परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशासक एवं उप कुलसचिव मिले और कहा कि पार्ट वन का रिजल्ट आज शाम तक प्रकाशित किया जाएगा। पार्ट टू के अनुपस्थित छात्र अपना एडमिट कार्ड और नेट वाला मार्कशीट यूनिवर्सिटी में जमा कर दें। साथ ही स्नातक सत्र 2018-21 का मार्कशीट सोमवार से कॉलेज भेजा जाएगा।

इसके बाद छात्र अनशन तोड़ने को तैयार हुए। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में दिलखुश कुमार, पीयूष कुमार तथा विशाल कबीर शामिल थे। मौके प्रदेश सचिव सैयद एजाज अनवर ने कहा कि एबसेंट वाले छात्रों के लिए कॉलेज में व्यवस्था की जाय। धरने में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर, दरभंगा जिला कांग्रेस सचिव नाजिया हसन, समस्तीपुर एनएसयूआई प्रभारी पंकज कुमार, विकास कुमार आदि थे।

अमित कुमार, प्रणव कुमार, विवि उपाध्यक्ष विष्णुदेव रघुवीर यादव, सिंटू कुमार, विपिन कुमार, मंतोष कुमार, आलोक कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस, राजीव, रितेश, अमित, सौरव सिंह, ओमप्रकाश पासवान, मेराज, रोहित पासवान आदि थे।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…