Home Featured बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर एडीएम ने की ब्रीफिंग।
July 29, 2022

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर एडीएम ने की ब्रीफिंग।

दरभंगा: अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ने शुक्रवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग की। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा 30 जुलाई को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा तथा 31 जुलाई को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित दण्डाधिकारी को समाहरणालय परिसर अवस्थित अम्बेदकर सभागार में ब्रीफिंग की गयी।

एडीएम ने कहा कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद् द्वारा जिला दण्डाधिकारी को जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। डीएम व एसएसपी द्वारा निर्गत जिला संयुक्तादेश में उक्त परीक्षा को दरभंगा जिला में स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन करने के लिए जिलाधिकारी-सह-जोनल को-ऑर्डिनेटर, द्वारा अपर समाहत्र्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘राजा को सहायक जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:15 बजे अपराह्न तक तथा 31 जुलाई को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पहली पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:15 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 04:15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिले में संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कुल – 19,169 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में 08:00 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। निर्धारित समय के बाद केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से समुचित कारण के जांचोपरान्त ही पूर्वाह्न 10:45 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश देंगे तथा इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षार्थी का सही से जंाच कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी को मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी बोतल, ब्लू, काला बॉल पेन, फोटोयुक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र, विद्यालय पहचान पत्र तथा बीसीईसीई-2022 का प्रवेश-पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मी, वीक्षक परीक्षा अवधि में मास्क तथा हैण्ड ग्लब्स लगाकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायो मैट्रिक यंत्र द्वारा लेने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक पदाधिकारी या कम से कम दो वीक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ सील्ड प्रश्नपत्र खोलेंगे तथा वीक्षक द्वारा पांच मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रश्न पैकेट्स खोलेंगे तथा परीक्षार्थी को उपलब्ध करा देंगे।

Advertisement

परीक्षा को लेकर नगर क्षेत्र स्थित कुल 23 परीक्षा केन्द्रों यथा प्लस 2 सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, बेला, दरभंगा, प्लस 2 एम.सी. उच्च विद्यालय, कादिराबाद, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मब्बी, प्लस टू एम.ए.आर.एम. विद्यालय, लालबाग, एमआरएम कॉलेज, लालबाग, एमएलएसएम कॉलेज, सीएम साईंस कॉलेज, प्लस टू राज उच्च विद्यालय, प्लस टू देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, लालबाग, प्लस टू सर्वोंदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, मारवाड़ी कॉलेज, सीएम कॉलेज, किलाघाट, प्लस टू बीकेडी राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, केएस कॉलेज, प्लस टू कर्पूरी ठाकुर राजकीय बालक उच्च विद्यालय, प्लस टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, एमके कॉलेज, प्लस टू एमएल एकेडमी, आरएनएम राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय, प्लस 2 पूर्वाचल उच्च विद्यालय, एवं प्लस टू एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय में निर्धारित है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…