Home Featured अनियमितता की जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने ही हुई मारपीट, दो घायल।
July 29, 2022

अनियमितता की जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने ही हुई मारपीट, दो घायल।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत हरपुर पंचायत में जल नल योजना में कथित अनियमितता की जांच करने पहुंचे पंचायती राज विभाग के अधिकारी के सामने ही मारपीट हो गई। मारपीट में जख्मी शंकर यादव व गोपाल यादव को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया।

Advertisement

बताया गया है कि जल नल योजना, पंचम वित्त आयोग, 14वें वित्त आयोग के क्रियान्वयन में हुई अनियमितता की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग को आवेदन दिया था। आवेदन करने वालों में गोपाल यादव, डोमू पासवान, मालिक यादव, विजय ठाकुर आदि शामिल थे। इसी आवेदन के आलोक में विभाग के संयुक्त सचिव मो. वलागउद्दीन के निर्देश पर वित्तीय एवं तकनीकी जांच के लिए अधिकारी शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे हरपुर पंचायत पहुंचे थे। तकनीकी अधिकारी रजनीकांत चौधरी एवं गैर तकनीकी अधिकारी डॉ सुरेंद्र स्वप्निल जैसे ही टीम वार्ड-5 में जांच के लिए पहुंची की मौके पर जमा ग्रामीण से कुछ उपद्रवियों उलझ गए। इस बीच हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हुए। कई लोगों के चोटिल होने की बात कही जा रही है। मारपीट होते देख जांच टीम के अधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत कराया। वार्ड आठ तक जांच के बाद अधिकारी फतेपुर सरैया गांव की ओर जांच के लिए निकल गए। वार्ड पांच से पहले वार्ड दो में भी जांच अधिकारियों के सामने ही विवाद एवं हाथापाई की स्थिति हो गई थी।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …