Home Featured दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना।
July 29, 2022

दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना।

दरभंगा: दरोगा द्वारा दुर्व्यवहार मामले को लेकर बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन बेनीपुर के बैनर तले बेनीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने बहेड़ा थाने के दारोगा शिव कुमार यादव द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले में उसे निलंबित करने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार चौधरी ने कहा कि बहेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी शिव कुमार यादव हमेशा अपना दबंगई दिखाते रहते हैं। कोर्ट रूम में उन्होंने कई बार अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं की चट्टानी एकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी पुलिस की दुर्व्यवहार को अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त पुलिस अधिकारी को निलंबित किया जाएगा, तब तक कार्यक्रम जारी रहेगा।

Advertisement

कार्यक्रम में अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, रविंद्र कुमार चौधरी, गणेश नारायण दत्त, मृत्युंजय मृणाल, सुमन कुमार साहु, मो आसिफ इमाम, दीपक कुमार, दिनेश कांति, अभय कांति, हरेकृष्ण देव, विनय ठाकुर, विकास पासवान, नीलांबर मिश्र के अलावा हिंद स्वराज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व जिप सदस्य राम कुमार झा आदि शामिल हुए।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…