बच्चों की झड़प में हुई अभिभावकों की एंट्री, रणक्षेत्र बन गया स्कूल परिसर।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र में आवस्थित भड़वारा मध्य विद्यालय संस्कृत शनिवार को रणक्षेत्र बन गया। इस दौरान कई छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है। बीच बचाव करने के दौरान महिला एचएम भी गिर पड़ी और उन्हें भी हल्की चोटें आयी है।

दरअसल, स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों में झड़प हो गयी। इसके बाद एक पक्ष के अभिभावक लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। उन्हें देखकर छात्र भागने लगे। इससे मची भगदड़ में भी कई छात्र घायल हो गए, जबकि कुछ छात्र पिटाई से जख्मी हो गए।
सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने सबको समझाबुझा कर मामला शांत कराया। हालांकि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…