Home Featured हम गंदी जगह में रहेंगे तो हमारा विचार अच्छा नहीं हो सकता : कुलपति।
August 1, 2022

हम गंदी जगह में रहेंगे तो हमारा विचार अच्छा नहीं हो सकता : कुलपति।

दरभंगा: परिस्थिति के अनुरूप हमारी विचारधारा बनती है। यदि हम गंदी जगह में रहेंगे तो हमारा विचार अच्छा नहीं हो सकता है। परिवार, समाज या व्यवस्था में स्वच्छता रहने से अच्छा हमारा स्वास्थ्य भी होगा। स्वच्छता को हमें अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए।

ये बातें लनामिवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहीँ। वे सोमवार को विवि स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनएसएस कोषांग की ओर से विवि परिसर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को स्वास्थ्य कार्यक्रम से जोड़ा है। हमारा परिसर व वातावरण स्वच्छ हो तो हमें बेहतर ज्ञान और प्रेरणा भी मिलती है।

Advertisement

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को इस बात की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने स्वच्छता को जीवन में अपनाया है तथा आज विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता की योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। मौके पर विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजयनाथ झा, उपकुलसचिव प्रथम डॉ. कामेश्वर पासवान, प्राचीन भारतीय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. उदय नारायण तिवारी, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश झा, समाजशास्त्रत्त् विभागाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. इफ्तेखार अहमद, एनएसएस कोऑर्डिनेटर द्वय डॉ. विनोद बैठा व डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता, प्रेस मीडिया पदाधिकारी डॉ. आरएन चौरसिया, मारवाड़ी कॉलेज से डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, सीएम कॉलेज से अखिलेश कुमार राठौर, केएस कॉलेज से डॉ. अमित कुमार सिन्हा व डॉ. गुंजन कुमारी, डब्ल्यूआईटी से डॉ. रश्मि कुमारी, मिल्लत कॉलेज से डॉ. सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज से डॉ. शगुफ्ता खानम, एमके कॉलेज से डॉ. चंदन ठाकुर, आरएन कॉलेज, पंडौल से डॉ. गिरिजेश सिंह व डॉ. मो. मुनोवर आलम, कुलपति के सचिव सैयद मो. जमाल अशरफ व विष्णु प्रभाकर सहित 70 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान एनएसएस समन्वयक द्वय डॉ. विनोद बैठा तथा डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। स्वयंसेवकों ने कुलपति आवास से स्नातकोत्तर नरगौना पैलेस परिसर को स्वच्छ किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…