दरभंगा में आयकर विभाग की टीम द्वारा की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: बुधवार को दरभंगा में आयकर विभाग की टीम द्वारा बड़ी छापेमारी की खबर सामने आयी है। यह छापेमारी रियल स्टेट कम्पनी ट्राई कलर प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली मोड़ स्थित कार्यालय एवं कम्पनी के मालिक किशोर कुमार झा के कंगवा गुमटी के निकट अवस्थित आवास पर एक साथ की गयी है।

जमीन की खरीद एवं बिक्री करने वाली इस कम्पनी के दोनों ठिकानों पर मुजफ्फरपुर, पटना तथा हैदराबाद की टीम छापेमारी कर रही है। कुल 30 सदस्यीय टीम द्वारा दोनों ठिकानों की गहन छापेमारी की गयी है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। इस मामले में फिलहाल किसी प्रकार की विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी नही मिल सकी है।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…