Home Featured सीएम कॉलेज में आपदा- प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
August 3, 2022

सीएम कॉलेज में आपदा- प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर सी एम कॉलेज, दरभंगा के कर्पूरी- ललित भवन में 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के तत्वावधान में एकदिवसीय आपदा- प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 09 एनडीआरएफ, बिहटा, पटना के सब इंस्पेक्टर अंकुर बाबू व हवलदार दीपक कुमार, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल के आर रेडी, महाविद्यालय के बर्सर डा आर एन चौरसिया, एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एनएसएस के अखिलेश कुमार राठौर, समाजशास्त्र के शिक्षक संजीव कुमार, डा शशांक शुक्ला, डा रूपेन्द्र झा, संतोष कुमार गुप्ता, सूबेदार जीवन श्रेष्ठा, सूबेदार मेजर गौतम राय, महफूज आलम, एनसीसी के सीनियर कैडेट सऊद आलम, वरुण कुमार राय, कुमार सौरभ, मोशारीब अहमद एवं नीरज कुमार सहित 75 व्यक्तियों ने भाग लिया।

एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों में प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, प्रकाश मुंडा व संतोष कुमार के नाम शामिल थे, जिन्होंने आपदा की स्थिति में फर्स्ट ऐड, बचाव के उपाय एवं कम नुकसान हेतु बरती जाने वाली सावधानियों आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए न केवल प्रत्यक्षतः डेमो प्रदर्शन किया, बल्कि छात्र- छात्राओं से प्रायोगिक प्रदर्शन भी करवाया।

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के बर्सर डा आरएन चौरसिया में कहा कि उत्तरी बिहार आपदा से विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्र है, जहां लगभग प्रतिवर्ष बाढ़, सूखा, आगलगी तथा बराबर भूकंप आदि का सामना करना पड़ता है। आपदा पूर्व, आपदा के दौरान तथा आपदा पश्चात् बरती जाने वाली सावधानियों तथा किए जाने वाले कार्यों व उपायों की जानकारी इस तरह के प्रशिक्षणों से ही संभव है, ताकि आपदा का न्यूनीकरण हो सके। डा चौरसिया ने सी एम कॉलेज में इस आपदा- प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के लिए 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा तथा एनडीआरएफ, बिहटा, पटना की टीम को धन्यवाद देते हुए इस तरह के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी नियमित रूप से दरभंगा में करवाने की अपील की।

09 एनडीआरएफ, पटना की छह सदस्यीय टीम ने सब इंस्पेक्टर अंकुश बाबू के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सी एम कॉलेज में आयोजित की गई।

प्रशिक्षण में 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के एडमिनिस्टेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल के आर रेड्डी ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं का स्वागत किया, जबकि सीएम कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण का सार- संक्षेप प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…