Home Featured मंत्री ने किया कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण।
August 5, 2022

मंत्री ने किया कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण।

दरभंगा: जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा द्वारा सिंहवाड़ा प्रखण्ड के ग्राम टेकटार में दरभंगा बागमती नदी के दाँये तट पर बने सिरहुल्ली-टेकटार जमींदारी बांधों पर कराये गए कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण किया गया।

माननीय मंत्री द्वारा मब्बी गोपालपुर दायाँ एवं बाँया जमींदारी बाँध के क्रिटिकल रीचों में उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा चार अदद एन्टी फ्लड स्लुईस का लोकार्पण किया गया।

वहीं केवटी प्रखण्ड के ग्राम – कोठिया में दरभंगा बागमती नदी के बाँया तट पर बने कोठिया जमींदारी बाँध पर दो बिन्दुओं पर कराये गए टुटान मरम्मती एवं कटाव निरोधक कार्यों का तथा केवटी प्रखण्ड के ग्राम – पिण्डारुच एवं मोहनमठ में दरभंगा बागमती नदी के दाँये एवं बाँये तट पर बने गोपालपुर-पिण्डारुच जमींदारी बाँध तथा ग्राम – नवटोलिया, दानी एवं शेखपुरदानी में मरने कमला नदी के दाँये एवं बाँये तट पर बने जमींदारी बाँध पर कराये गए कटाव निरोधक कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Advertisement

इसके साथ ही मंत्री द्वारा खिरोई बाँया तटबंध के 32.26 किमी से 33.66 किमी एवं 33.72 किमी से 34.56 किमी तक कंट्री साईट में पुर्नस्थापन एवं सुरक्षात्मक कार्य तथा 31.25 किमी पर एक अदद एन्टी फ्लड स्लुईस का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा मंत्री एवं कार्यक्रम में उपस्थित नगर विधायक को पाग-चादर देकर स्वागत किया गया।

उक्त अवसर पर  नगर विधायक  संजय सरावगी, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर रामा शंकर द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण अंचल, दरभंगा प्रियशंकर अप्पू, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमण्डल, दरभंगा भास्कर कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा मो. सोहेल अहमद अंसारी, सहायक अभियंता, जल निस्सरण प्रमण्डल, दरभंगा  अनिल कुमार, भूलन राम, उमाशंकर प्रसाद, अमन पटेल, कनीय अभियंता दिलीप कुमार मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, सोकत अली, सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा सत्येन्द्र कुमार भण्डारी, कनीय अभियंता संजय कुमार व्यास, बोध कृष्ण बब्लू उपस्थित थे।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…