Home Featured चेतना समिति की बैठक में छाया रहा पृथक मिथिला राज्य का मुद्दा।
August 7, 2022

चेतना समिति की बैठक में छाया रहा पृथक मिथिला राज्य का मुद्दा।

दरभंगा: रविवार को शहर के दिल्ली मोड़ के निकट एक होटल में चेतना समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप मिथिला राज्य का मुद्दा छाया रहा।

चेतना समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा झा ने कहा कि अलग मिथिला राज्य के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वैसे सभी लोग अलग-अलग काम करें, पर जब सरकार से मांग करें तो सभी लोग एकजुट होकर मांग उठाएं।

अभिनंदन समारोह का आयोजन चेतना समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा झा एवं चेतना समिति नवगठित कार्यकारिणी केलिए किया गया था। इस दौरान चेतना समिति पटना के भी कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के शुरुआत में मंगलाचरण डॉ. सुषमा झा ने प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में मंच संचालन अमलेंदु शेखर पाठक ने किया।

Advertisement

वैदेही फाउंडेशन की ओर से एलएनएमयू की वित्त समिति के सदस्य गोपाल चौधरी ने निशा झा को पाग-चादर से सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। स्वागत गीत अकाशवाणी, दरभंगा के गायक दीपक कुमार झा ने प्रस्तुत किया। वैदेही फाउंडेशन की ओर से स्वागत भाषण अमल कुमार झा ने किया।

कार्यक्रम में चेतना समिति के उपाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, रंगनाथ ठाकुर, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, चेतना समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, डॉ. रमण झा, हरि सहनी, विवेकानन्द ठाकुर, मदन कुमार पाठक, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा, हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी आदि ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण कुमार झा ने किया।

मौके पर डॉ. केशवेंद्र चौधरी, मदन कुमार झा, उदय शंकर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, देव कुमार झा, प्रभाकर झा, डॉ. संजीव कुमार झा, दुर्गानंद ठाकुर, सन्तोष कुमार, कैलाश कुमार चौधरी, गोविंद नारायण चौधरी, अरुण कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …