Home Featured ताजिया मिलान के कारण संध्या चार बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली सेवा रहेगी बाधित।
August 8, 2022

ताजिया मिलान के कारण संध्या चार बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली सेवा रहेगी बाधित।

दरभंगा: मंगलवार नौ अगस्त को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बेला एवं कादिराबाद नाका -1 से निकलने वाली 11 केवी बाजार समिति फीडर, 11 केवी शिवधारा फीडर, 11 केवी कटहलवारी फीडर मुहर्रम के ताजिया मिलान के कारण संध्या चार बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

Advertisement

आवश्यकता अनुसार बिजली बाधित का समय विस्तार भी किया जा सकता है। प्रभावित होने वाले क्षेत्र, कादिराबाद, शिवधारा, नीमपोखर, बलूघाट, काबराघाट, पटेल चौक, शुभंकरपुर, बांग्ला गढ़, रामबाग, बेला, सुन्दरपुर, रैक पॉइंट, भंडार चौक, कटहलबाड़ी, बाघ मोर, आदि हैं। वहीं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र मेसा से निकलने वाली सभी फीडर की बिजली मुहर्रम का ताजिया मिलान के कारण संध्या 05 बजे से 11 बजे रात्री तक बाधित रहेगी। आवश्यकता अनुसार विद्युत बाधित का समय विस्तारित भी किया जा सकता है प्रभावित होने वाले क्षेत्र नाका नंबर 3 व 4, दरभंगा टावर, मिर्जापुर, गुल्लूवारा, हसन चौक, बडा बाजार, कटकी बाजार, भगत सिंह चौक, मशरफ बजार, राजकुमारगंज, जीएम रोड, लालबाग जेटियाही, नगर निगम, शिवाजी नगर, स्टेशन रोड आदि शामिल हैं। ये जानकारी विद्युत सहायक अभियंता, अर्बन चिंटू पांडेय ने सोमवार को दी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…