Home Featured शोध पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन।
August 10, 2022

शोध पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में बुधवार को विश्वविद्यालय के अधीन शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यरत शोध पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों से आये शोध पर्यवेक्षक, शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष उपस्थित थे।

Advertisement

इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मसूद आलम खां ने यूजीसी एवं बिहार सरकार नियमावली 2017 द्वारा निर्गत पीएचडी संबंधी मानकों के अनुसार उन बारीकियों को बतलाया जो पर्यवेक्षकों के लिए आवश्यक है। कार्यशाला सह परिचर्चा के अंत में शिक्षा शास्त्र विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. डीएन सिंह ने भी शोध पर्यवेक्षकों को शोध संबंधी आवश्यक मानक से अवगत कराया तथा उसमें गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास करने को प्रोत्साहित किया। धन्यवाद ज्ञापन डीआरसी सदस्य डॉ. अफाक हाशमी ने किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…