Home Featured महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस।
August 13, 2022

महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस।

दरभंगा: शनिवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर लैब में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाया गया।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत एवं प्रदर्शनी को दिखाकर हुई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बीएस झा ने छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए 14 अगस्त को विभाजन के दृश्य को सबके मानस पटल पे उजागर करते हुए लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की व्याख्या की।

Advertisement

कार्यक्रम में कई छात्राओं ने भाव्या, स्वेता, संचिता (तृतीय सेमेस्टर) ने अपनी विचार सबके समक्ष रखें शिक्षकों में भी अपने विचार इस संदर्भ में रखते हुए आजादी पाने के संघर्षों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में हुआ और समापन राष्ट्रगान गाकर एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद कर किया गया।

 

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…