Home Featured लाखों रुपए की अवैध निकासी मामले में पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव पर एफआईआर।
August 31, 2022

लाखों रुपए की अवैध निकासी मामले में पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव पर एफआईआर।

दरभंगा: अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल पासवान और पंचायत सचिव शिवजी मोची के खिलाफ चौदहवीं वित्त योजना की 4.19 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर गबन करने के आरोप में बीडीओ रघुवर प्रसाद ने बहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है। बीडीओ रघुवर प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि डीएम के पत्रांक-1402 दिनांक 2.6.2022 ई. के आदेश के आलोक में दोनों की गिरफ्तारी एवं उचित कानूनी कारवाई के लिए एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र अंटौर का जीर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि की निकासी कर गबन किया गया है। जबकि सीएचसी प्रभारी ने जानकारी दिया कि अंटौर में कोई स्वास्थ्य केंद्र सृजित ही नहीं है। जिससे स्पष्ट होता है कि गलत नीयत से सरकारी राशि का गबन किया गया है। इस संबंध में पंचायत सचिव शिवजी मोची ने कहा कि वे सरकारी भवन का जीर्णोद्धार किया है जिसका सारा सबूत मौजूद है। फिर भी जबरन मामला दर्ज कराया जा रहा है। जिसका उनलोगों को कोई चिंता नहीं है।

Advertisement

बतादें कि इससे दो वर्ष पूर्व पंचायत के अंदौली गांव में एक सड़क के पक्कीकरण के नाम पर भी गुपचुप तरीके से राशि की निकासी किया गया था। बाद में आवेदन पड़ने पर आनन फानन में उस सड़क की रातों रात ढलाई कर पक्कीकरण कर लिया गया था। वहीं दो अलग-अलग मंदिरों की चहारदीवारी करने के नाम पर लाखों रुपये की उगाही करने के खिलाफ रामलखन यादव ने जनशिकायत कार्यालय बेनीपुर में मामला दर्ज कराया था, को प्रक्रिया में चल रही है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…