Home Featured लाल ईंट पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर ईंट निर्माता संघ की बैठक आयोजित।
August 31, 2022

लाल ईंट पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर ईंट निर्माता संघ की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जाले -सिंहवाड़ा ईंट निर्माताओं की विशेष बैठक बुधवार को ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित गौतम कुंड के निकट एक ईंट उद्योग के कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक सरकार द्वारा लाल ईंट पर लगाए गए प्रतिबंधों एवं जीएसटी में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर की गई।

Advertisement

बैठक में जिला ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष जयराम दास ने कहा कि कि आज कोयले की कीमत में तीन गुणी वृद्धि होने के कारण ईंट बनाने में जो लागत राशि आ रही है, हमें वह भी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से ईट निर्माताओं की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं सरकार ने एक प्रतिशत जीएसटी की जगह छह प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है। ऐसी परिस्थितियों में ईंट निर्माताओं को भारी आर्थिक क्षति उठानी पर रही है। संघ के सचिव प्रो.आमिर नेशात ने कहा कि सरकार ने जिला एवं पंचायत की सभी सरकारी योजनाओं में लाल ईंट को प्रतिबंध कर दिया है। ग्राहक जीएसटी देकर ईंट खरीदना नहीं चाहते हैं। ऐसी परिस्थितियों में ईंट भट्ठा बंद होने के कगार पर है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…