Home Featured शीघ्र शुरू हो सकता है एम्स निर्माण का कार्य, राज्य सरकार दिखा रही है तत्परता।
September 2, 2022

शीघ्र शुरू हो सकता है एम्स निर्माण का कार्य, राज्य सरकार दिखा रही है तत्परता।

दरभंगा: दरभंगा एम्स के भवन निर्माण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद फिर से जग गयी है। 20 से 22 दिन बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। इसके संकेत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दिये हैं। वे शुक्रवार को दरभंगा में थे। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में दरभंगा एम्स को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें दरभंगा एनआईसी से अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी जुड़े थे। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि प्रथम चरण में एम्स के भवन निर्माण के लिए 81.75 एकड़ जमीन एम्स को हस्तांतरित की जा रही है। द्वितीय चरण में 20 एकड़ एवं तृतीय चरण में 57 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इसमें मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 80 प्रतिशत मिट्टी भराई का काम किया जा चुका है, उम्मीद है कि 20 से 22 दिनों में मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो जाएगा। श्री अमृत ने कहा कि प्रथम चरण में हस्तांतरित जमीन पर एम्स के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया जा सकता है। बैठक में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार ऑनलाइन उपस्थित थे। उन्होंने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर की। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि रेलवे लाइन के उस पार की जमीन से कनेक्टिविटी बनाने के लिए आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स को हस्तांतरित की जाने वाली जमीन से पीडब्ल्यूडी का क्वार्टर एवं भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, एसबीआई व एटीएम, पीएचईडी कार्यालय एवं गोदाम, कार्यपालक अभियंता भवन, पीएचईडी स्टाफ क्वार्टर व पीडब्ल्यूडी भवन हटाया जा चुका है। सहायक बेंता थाना व पम्प हाउस की आवश्यकता एम्स को भी पड़ेगी। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव ने डीएम व संबंधित पदाधिकारी के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक के खाली आवास व एम्स की जमीन का निरीक्षण किया।

Advertisement

बैठक में अपर सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य सुरक्षा समिति कौशल किशोर, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल दिनेश कुमार, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘राजा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डीएमसीएच प्राचार्य डॉ. केएन मिश्र, अधीक्षक डॉ. एचएस मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय आदि थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…