Home Featured राशन कार्ड व वैक्सीन रिनुअल के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए रुपए।
September 2, 2022

राशन कार्ड व वैक्सीन रिनुअल के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए रुपए।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव की एक महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर 28 हजार 284 रुपए निकाल लिए ।

घटना के विरुद्ध पीड़ित महिला नवीन लाल देव की पत्नी बेबी देवी ने शुक्रवार को बहेड़ा थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कहा है कि उनका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक थाना क्षेत्र के शिवराम गांव के बैंक में है। लेन-देन में मोबाइल से करते हैं। एक सितंबर को अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर कहा कि आपके राशन कार्ड एवं वैक्सीन का रिनुअल होगा। एक ओटीपी नंबर आपके मोबाइल पर गया है। ओटीपी नंबर लिखा दें। उन्होंने भूलवश ओटीपी नंबर लिखा दिया। उसके बाद खाते से 24 हजार 284 रुपए की साइबर अपराधियों ने निकासी कर ली।

Advertisement
Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…