Home Featured छह सितंबर को जॉब कैंप का किया जाएगा आयोजन।
September 3, 2022

छह सितंबर को जॉब कैंप का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा:अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 6 सितंबर को रामनगर आईटीआई में जॉब कैप लगेगा। इसमें क्यूज कॉर्प कंपनी लिमिटेड के माध्यम से दो कंपनियों के लिए करीब 200 युवाओं की बहाली करेंगी। कैंप में सचिंदर इलेक्ट्रिक के लिए 12वीं, और आईटीआई एवं डिप्लोमा इन ओन्ली मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड से उत्तीर्ण केवल महिला अभ्यर्थी का नीम ट्रेनी, एनएपीएस अप्रेंटिस एवं कोंट्राक्टुअल स्टाफ ऑन क्यूस रॉल्स के लिए दो वर्ष का गाजिलापुर हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिए रिक्त 100 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए उम्र सीमा 19 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी प्रतिमाह 14 हजार रुपए सहित अन्य भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।

Advertisement

वहीं दूसरी कंपनी जैनेक्स इंजीनियरिंग 12वीं और आईटीआई ( फिटर, मैकेनिकल, टर्नर,ग्राइंडर, मैकेनिस्ट एंड इलेक्ट्रिशियन), डिप्लोमा (मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) से उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी एनईईएम ट्रेनी, एनएपीएस अप्रेंटिस एवं कोंट्राक्टुअल स्टाफ ऑन क्यूस रॉल्स के लिए 2 वर्ष का प्रशिक्षण पोर वडोदरा गुजरात के लिए 100 रिक्त पदों के लिए बहाली करेगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 24 वर्ष निर्धारित है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 10,500 रुपए से 13,500 रुपए सहित अन्य भत्ता प्रतिमाह भुगतान करेगी। रोजगार पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं। जाॅब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …