Home Featured 60 कार्य दिवस से अधिक लंबित वादों का त्वरित करें निष्पादन : डीपीजीआरओ।
September 5, 2022

60 कार्य दिवस से अधिक लंबित वादों का त्वरित करें निष्पादन : डीपीजीआरओ।

दरभंगा: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा सभी जिलाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित वैसे परिवादों, जिनकी सुनवाई 60 कार्य दिवसों से अधिक से चल रही है, का त्वरित निष्पादन कराये जाने हेतु जिला एवं अनुमण्डल स्तरीय लोक प्राधिकार को निदेशित किया जाए, कहा कि ऐसे सभी मामले, जो बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विषय सूची में सम्मिलित है एवं 10 अगस्त 2022 तक जिनकी सुनवाई 60 कार्य दिवस से अधिक से चल रही है, वैसे सभी मामलों का निष्पादन कराया जाए।

Advertisement

उक्त के आलोक में अपर समाहर्त्ता(लोक शिकायत निवारण)-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर, बेनीपुर एवं बिरौल तथा सभी लोक प्राधिकार, दरभंगा जिला को निदेशित किया कि 60 कार्य दिवस से अधिक लंबित वादों का त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाए।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…