Home Featured पुराने सुरक्षा कर्मियों को बहाल करने को लेकर कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन।
September 6, 2022

पुराने सुरक्षा कर्मियों को बहाल करने को लेकर कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: डीएमसीएच सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने पुराने सभी सुरक्षा कर्मियों को बहाल करने, बहाली के नाम पर नाजायज वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च कर्पूरी चौक, बच्चा वार्ड और इमरजेंसी होते हुए कर्पूरी चौक पहुंचा। वहां सीआईटीयू नेता दिनेश झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि डीएमसीएच अधीक्षक ने मुख्य नियोजक के तौर पर नई एजेंसी को सुरक्षा गार्ड की जिम्मेवारी दी है। उन लोगों ने आरोप लगाया कि इस एजेंसी ने एक सितंबर से काम की शुरुआत की है, लेकिन एजेंसी की ओर से पूर्व से कार्यरत कर्मियों से रजिस्ट्रेशन और नौकरी के नाम पर 15,000 रुपए प्रति माह की उगाही की जा रही है। मुख्य नियोक्ता के तौर पर अस्पताल अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी पहले भी दी जा चुकी थी लेकिन वे चुपचाप बैठे हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि नई एजेंसी के प्रबंधक ने सुरक्षा गार्ड यूनियन के नेताओं से 30 अगस्त को वार्ता की थी।

Advertisement

वार्ता में पुराने सभी कर्मियों को कार्य पर वापस लेने पर सहमति बनी थी। बावजूद इसके अधिकतर कर्मियों को सुरक्षा गार्ड से हटाया जा रहा है। जिला सचिव अविनाश ठाकुर ने भी विचार रखे। सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि मुख्य नियोक्ता के तौर पर अस्पताल प्रशासन को सभी कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों की नौकरी की गारंटी करनी होगी। सीआईटीयू के बिहार राज्य कमेटी सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि डीएमसीएच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। यहां न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है। श्रम कानून की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सभा को सीटू नेता दिनेश झा, जनवादी नौजवान सभा के नेता गोपाल ठाकुर राम, सागर पासवान, सफाई कर्मचारी यूनियन की रानी देवी, आरती देवी, सुरक्षा कर्मचारी के अध्यक्ष अजीत पासवान, प्रमोद पाठक, राकेश कुमार राय व रंजीत राज ने संबोधित किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…