Home Featured सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
September 6, 2022

सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।

दरभंगा: तारडिह प्रखंड क्षेत्र के दादपट्टी गांव में बिहार सरकार की भूमि को सीओ ने अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त अतिक्रमित भूखंड पर निर्माण कार्य करा लिया गया था। जिसे बुलडोजर चलवा ध्वस्त करा दिया गया। सीओ विष्णुदेव सिंह ने बताया कि दादपट्टी गांव में बिहार सरकार की सड़क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन और दीवार आदि का निर्माण कार्य किया गया था। इस संबंध में उसी गांव के ही व्यक्ति के द्वारा शिकायत पर जांच कराई गई और अतिक्रमण वाद चलाया गया। जिसके उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर संबधित अभियुक्त को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था।

Advertisement

जिसमें स्वयं अवैध कब्जे वाले भूखंड को मुक्त करने की हिदायत दी गई। लेकिन इनके द्वारा इस संबंध में कोई पहल नहीं किए जाने पर पुलिस के सहयोग से उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से वैसे लोगों में दहशत है, जो किसी तरह से बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं। राणाजय सिंह, दिलीप सिंह सहित कई पदाधिकारी व बल मौजूद थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…