Home Featured बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
September 6, 2022

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था एवं कर्मी की मनमानी से आजिज आक्रोशित लोजपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों को लेकर घंटों पावर सब स्टेशन का मुख्य द्वार घेरकर मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

धरना का नेतृत्व करते हुए लोजपा के गौड़ाबौराम प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार झा ने कहा कि बिजली की चरमरायी व्यवस्था जंगल राज की ओर मुड़ने का संकेत दे रहा है। सरकार के निर्देश पर विभाग जानबूझकर लालटेन युग में लाने की शुरुआत कर दी है। सरकार 20-22 घंटे बिजली देने का दावा करती है। वहीं हाल के दिनों में आधी बिजली सप्लाई की जा रही है। कर्मी की मनमानी सर चढ़कर बोलने लगा है। खंडित बिजली की सूचना देने पर उपभोक्ताओं को कर्मियों का कोपभाजन होना पड़ता है। वहीं बगैर जेब गर्म किये कर्मी काम नहीं करते हैं। भाजपा बिरौल उत्तरी मंडल के अध्यक्ष रंजीत झा ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अनुमंडल के पूर्वी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। बलरा फीडर से जुड़े कोठराम फीडर के सभी दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

Advertisement

इधर, धरना स्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश मंडल ने सभी प्रदर्शनकारियों को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस हुए।

मौके पर माधव चौधरी, रंजीत झा, रामविलास भारती, आशिष कुमार सिंह, राजकुमार सहनी, भगवान ठाकुर, शंकर झा, शुभम झा, संतोष चौपाल, रजनीश झा, रंजीत साहनी, पिंकी देवी, रंजू देवी, रेणु देवी, मीणा देवी सुजान देवी, लाख पति देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…