Home Featured शहर बना चोरों का पसंदीदा जगह, एडीजीपी के कार्यालय में तैनात सिपाही के घर लाखों की चोरी।
September 7, 2022

शहर बना चोरों का पसंदीदा जगह, एडीजीपी के कार्यालय में तैनात सिपाही के घर लाखों की चोरी।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-45 स्थित नवटोलिया सुखदेव कॉलोनी में दो बंद घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात सहित नगदी की चोरी कर रफूचक्कर हो गये। चोरी की घटना को इतनी बारीकी से अंजाम दिया गया कि इसकी भनक आस-पड़ोस में रह रहे लोगों को भी नहीं लगी। बता दें की चोरी हुए पहले घर का स्वामी जम्मू कश्मीर में कार्यरत सुधीर पासवान सीआरपीएफ का जवान हैं तो दूसरा घर का स्वामी पंकज झा एडीजीपी बिहार के कार्यालय में कार्यरत बिहार पुलिस का जवान है।

Advertisement

आवेदन के मुताबिक बिहार पुलिस के जवान पंकज झा के घर से दस लाख रुपये से अधिक के जेवर और पंद्रह हजार रुपये नगदी की चोरी हुई है। वहीं सीआरपीएफ के जवान सुधीर पासवान के घर से दो लाख के जेवर और कुछ नगदी सहित बच्चे के गुल्लक को चोर ले कर चले गए। परिजन मनीष झा ने बताया की हम लोग किसी निजी कार्य से तीन दिन पहले पटना चले गए थे। घर के बगल में मेरे दीदी का घर है। बुधवार की सुबह जब वह उठी तो देखा की मेरे घर के मेन गेट का कुंडी टूटा है। हल्ला कर आस-पास के लोगों को बुलाया और जब घर के अंदर गई तो देखा कि घर का सभी लॉकर टूटा है और पूरे घर में समान बिखरा पड़ा है। तब जा कर उन्होंने बहादुरपुर थाना को चोरी हो जाने की सूचना दी। थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस के जांच के दौरान पता चला की पास के एक और बंद घर में चोरी हुई है। बहादुरपुर थाना अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया की नवटोलिया के दो घरों में चोरी की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वैज्ञानिक अनुसंधान के मध्यम से चोरी का खुलासा का प्रयास किया जा रहा है। जल्द से जल्द मामले के खुलासा कर चोर को पकड़ लिया जायेगा।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…