Home Featured जिला के प्रभारी सचिव ने की उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा।
September 13, 2022

जिला के प्रभारी सचिव ने की उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी सचिव, दरभंगा जिला संदीप पौण्डरीक की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 299 का लक्ष्य जिले को प्राप्त था, कुल – 667 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न बैंको को भेजा गया है। अभी तक 67 आवेदकों को ऋण मुहैया कराया जा चुका है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत चारों उद्यमी योजनाओं में 594 आवेदक सम्मलित हुए हैं, जिनमें से 507 को ऋण मुहैया कराया गया है। 66 आवेदक प्रशिक्षण में भाग नहीं लिए, जिसके कारण उन्हें ऋण नहीं दिया जा सका।

एमएसएमई योजना के अन्तर्गत 82 हजार 256 उद्यमियों का निबंधन कराने का लक्ष्य प्राप्त है, अभी तक 15 हजार 670 उद्यमियों का निबंधन कराया जा चुका है।

Advertisement

प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि एमएसएमई योजना के तहत निबंधन कराने वाले उद्यमियों को बहुत सारी सुविधाएँ मिल सकती है।

प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग से जुड़े व्यवसायी को 35 प्रतिशत अनुदान के साथ ऋणा मुहैया कराया जाता है।

 बताया गया कि जिला उद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अन्तर्गत 07 समूह को ऋण मुहैया कराया गया है। महाप्रबंधक ने बताया कि दरभंगा में 03 उद्यौगिक क्षेत्र है, जिनमें बेला, धर्मपुर एवं दोनार शामिल है। प्रधान सचिव ने योजनाओं में तेजी लाने एवं लक्ष्य पूरा करने मे निर्देश दिये।

Advertisement

उक्त बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…