Home Featured डीएमसीएच परिसर में गंदगी फैलाने वालों को लगेगा जुर्माना।
September 16, 2022

डीएमसीएच परिसर में गंदगी फैलाने वालों को लगेगा जुर्माना।

दरभंगा: डीएम के निर्देश पर प्रोबेशनरी आईएएस सूर्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार की दोपहर डीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा की मौजूदगी में कई विभागों का निरीक्षण किया। वे अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पान और गुटखा के थूक पर नजर पड़ते ही श्री सिंह बिफर पड़े। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन की दीवार पर भी पीक के निशान देखकर उन्होंने अधीक्षक को थूक फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सरकारी भवन की सूरत बिगड़ रही है।

Advertisement

अधीक्षक ने कहा कि गंदगी पसारने वालों पर 50 से 100 रुपए तक जुर्माना निर्धारित किया जाएगा। श्री सिंह दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां से अधीक्षक को साथ लेकर वे निरीक्षण करने इमरजेंसी विभाग पहुंचे। सूत्रों के अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर इमरजेंसी पहुंचकर उन्होंने वहां का जायजा लिया। बताया जाता है कि इमरजेंसी में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते पाए गए। वहां से निकलकर वे करीब एक बजकर 57 मिनट पर ओपीडी पहुंचे। ओपीडी के सर्जरी विभाग में कई मरीज मौजूद थे। चिकित्सक उनके इलाज में लगे थे। ओपीडी से चलकर श्री सिंह रेडियोलॉजी विभाग पहुंचे। वहां मरीजों के अल्ट्रासाउंड का काम चलता पाया गया। रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने शिशु रोग विभाग का भी जायजा लिया।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…