Home Featured दो दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन।
September 16, 2022

दो दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन।

दरभंगा: बहादुरपुर स्थित संयुक्त कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेले का समापन शुक्रवार को हो गया। मेले में कृषि पदाधिकारियों ने मौसम अनुकूल खेती करने पर विशेष रूप से चर्चा की। जिले में पहली बार इस तरह के आयोजन में सुपौल के पूर्व डीएओ प्रवीण कुमार झा के सहयोग से खरगोश पालन के व्यवसाय के बारे में किसानों को आवश्यक जानकारी दी गई। मेले में जलवायु अनुकूल खेती मुख्य विषय के रूप में परिचर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पूरे बिहार में चलायी जाने वाली किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला का भी दरभंगा में उद्घाटन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण ड्रोन द्वारा कृषि के क्षेत्र में नवाचार, समेकित कृषि प्रणाली एवं फ्लॉक तकनीक से किये जाने वाले मत्स्यपालन, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, मखाना का लाइव डेमो, मशरूम प्रसंस्करण व खरगोश का व्यवसायिक उत्पादन रहा।

Advertisement

आयोजन के दौरान किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखी। उनका कहना था कि कृषि विभाग द्वारा जो बीज दिया जाता है, वह लेट से मिलता है। वहीं, बीज की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं रहती है। अगर कृषि विभाग बीज उपलब्ध कराता है तो पूसा एवं टीडीसी कंपनी का बीज किसानों को उपलब्ध कराए। मिट्टी जांच जिला मुख्यालय के बदले प्रखंड मुख्यालय पर कैंप लगाकर मिट्टी नमूना संग्रह कर जांच होनी चाहिए। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक अंजली कुमारी, बीज परीक्षण के सहायक निदेशक अमित रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरि मोहन मिश्रा, बेनीपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रीति सुंदरम सहित कृषि विभाग के कर्मी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …