Home Featured कोर्ट के आदेश पर अवैध अस्पतालों पर छापेमारी, जांच टीम को देख भाग निकले अस्पताल कर्मी।
September 23, 2022

कोर्ट के आदेश पर अवैध अस्पतालों पर छापेमारी, जांच टीम को देख भाग निकले अस्पताल कर्मी।

दरभंगा: एकाएक अपने कुर्सी पर बैठे डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़कर बगीचे की ओर भागने लगे। पीछे-पीछे कंपाउंडर एवं अन्य स्टाफ के बीच भी भगदड़ मच गई। भगदड़ किस कारण से हुई इसकी जानकारी लिए बिना इलाज के लिए आए मरीज भी भागने लगे। लेकिन दो मरीज नहीं भाग सका। क्योंकि उनका ऑपरेशन हुआ था।

Advertisement

यह नजारा सढवाड़ा में पुष्पांजलि हेल्थ केयर हॉस्पिटल में तब देखने को मिला जब शुक्रवार को अस्पताल में जांच टीम पहुंच गई। जांच टीम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद कर रहे थे। जांच टीम इसके बाद सढवाड़ा के ही आदर्श केयर हॉस्पिटल पहुंची। टीम को आता देख डॉक्टर कंपाउंडर भाग खड़े हुए। एक मरीज को पानी चढ़ रहा था वह यह जानने के लिए छटपटाने लगा कि भगदड़ क्यों मची। बेचारा लेटा रहा यह समझ भी नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है। इसके बाद जांच की टीम अरैला रोड सढवाड़ा पहुंच गई। जब जांच टीम पहुंची तो वहां भी तैनात डॉक्टर, कंपाउंडर, गार्ड सहित सभी लोग भाग निकले। बताया गया है कि एक महिला को ऑपरेशन के बाद बच्चा हुआ था वह बच्चे को लेकर बेड पर पड़ी रह गई। अमन मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर सढवाड़ा में आउटडोर चल रहा था। लेकिन टीम पर नजर पड़ते ही डॉक्टर सहित मरीज मौके से भाग निकले। अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के जांच, एक्सरे एवं दवा की दुकानें सजी हुई थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर यहां आते तो जरूर हैं लेकिन अवैध दवा की दुकानों पर उनकी नजर नहीं पड़ती। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि चारों हॉस्पिटल के संचालक क्रमसह रामबाबू पंडित, आजाद कुमार, डॉ. कमाल अहमद एवं डॉ. खादिम शम्स को एक सप्ताह के अंदर अस्पताल से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर अस्पताल को सील कर दिया जाएगा। मालूम हो कि कोर्ट के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन ने जांच टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…