Home Featured चोरी की बाइकों को रंग रोगन कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
September 23, 2022

चोरी की बाइकों को रंग रोगन कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

दरभंगा: चोरी की बाइक का रंग रोगन कर बाजार में बेचने बाले गिरोह का खुलासा कुशेश्वरस्थान पुलिस ने किया है। इस साल बीते सावन माह की सोमवारी को कुशेश्वरस्थान बाजार से चोरी गयी दो मोटरसाइकिल सहित तीन बाइक के साथ पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वे बाइक का स्वरुप बदल रहे थे। बेंता पुलिस एवं टेक्निकल टीम ने उन्हें इंद्रानगर कॉलनी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में दरभंगा के बेंता थानाध्यक्ष सरवर आलम एवं टेक्निकल टीम दरभंगा के इन्द्रानगर कॉलनी में किराये के मकान में रह रहे दो सहोदर भाई घनश्यामपुर थाना के आसी निवासी बासुदेव महतो के पुत्र शम्भू महतो (23 वर्ष) तथा सुभाष कुमार महतो (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बहादुरपुर थाना के दिलावरपुर निवासी मो. आफताब आलम के पुत्र मोटरसाइकिल मैकेनिक मो. साजिद (23 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से उजले एवं एक ब्लू रंग की अपाची बाइक बरामद की गई। वहीं एक ब्लू रंग की अपाची बाइक कलवाही थाना पुलिस ने बरामद किया। इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों से 7 मास्टर चाबी तथा 3 मोबाइल जब्त किये गये। बरामद 2 बाइक सावन की पहली एवं दूसरी सोमवारी को कुशेश्वरस्थान बाजार से चोरी हुई थी। वहीं तीसरी बाइक बिरौल थाना से मई माह में चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान शम्भू एवं सुभाष दोनों बाइक चोरी के साथ-साथ अवैध शराब के धंधे में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है। वहीं इसका तीसरा भाई भी इस धंधे में संलिप्त पाया गया है। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। बताया जा रहा है कि मो. साजिद चोरी की बाइक को मोडिफाई करने का काम करता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पहले शम्भू एवं सुभाष नेपाल से भारी मात्रा में बाइक से नेपाली शराब लाने के दौरान पुलिस के पीछा करने पर बाइक दुर्घटना में घायल हो गया लेकिन दुर्घटना स्थल पर बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहा। दोनों भाई इन्द्रानगर कोलनी स्थित अपने भाड़े के मकान में इलाजरत थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये। श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार को तीनों बाइक चोर को जेल भेज दिया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …