Home Featured माले जिला कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी।
September 24, 2022

माले जिला कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी।

दरभंगा: माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बहादुरपुर थाने की पुलिस द्वारा शनिवार को पंडासराय स्थित माले के जिला कार्यालय पर छापेमारी को दुखद और निंदनीय बताया।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी कार्यालय में मौजूद बुजुर्ग महिला और पुरुष कॉमरेडों के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने बन्द कमरों के ताले और किवाड़ को भी तोड़ने की कोशिश की। जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बहादुरपुर थाने के देकुली गांव में भाकपा (माले) नेताओं-कार्यकर्ताओं के दो ग्रुप के बीच जमीन विवाद के मामले में झूठा व मनगढ़ंत केस दर्ज है। भाकपा (माले) दरभंगा जिला कमेटी ने एसएसपी को आवेदन देकर झूठे मुकदमे की जांच कर समाप्त करने का आग्रह किया था। किंतु पुलिस झूठा मुकदमा खत्म करने के बजाय मुकदमे में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisement

पुलिस चाहती तो छापेमारी के बदले अन्य जिम्मेवार नेताओं को बुलाकर वार्ता कर मामले को हल कर सकती थी।श्री यादव ने इसकी शिकायत एसएसपी से फोन कर की तथा बहादुरपुर थाना की हरकत से अवगत कराया है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…