Home Featured कुलसचिव के रूप में दो वर्ष पूरा करने पर मुस्ताक अहमद हुए सम्मानित।
September 24, 2022

कुलसचिव के रूप में दो वर्ष पूरा करने पर मुस्ताक अहमद हुए सम्मानित।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद ने विश्वविद्यालय के सभी नियमानुकूल कार्यों को समय से पूर्व या समय पर करते रहे हैं। उनके विश्वविद्यालय में शिक्षक तथा प्रधानाचार्य के रूप में लंबे कार्यानुभव का लाभ पूरे विश्वविद्यालय को मिल रहा है। इस विश्वविद्यालय में मेरा कार्यकाल मात्र 2 वर्षों का रहा है, जबकि कुलसचिव के लम्बे अनुभव से अनुकूलता के साथ सभी कार्य यथाशीघ्र और व्यवस्थित तरीके से होने में मदद मिल रही है। उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रो० मुश्ताक अहमद के कुलसचिव के रूप में 2 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कुलपति कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों का इनके साथ मेरा कार्यानुभव अच्छा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि शेष काल भी हमलोगों का अच्छे से व्यतीत हो जाएगा।

पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मखान-माला, पुष्प-गुच्छ, मिथिला- पेंटिंग, पाग- चादर तथा फूल-मालाओं आदि से कुलसचिव का सम्मान किया। कुलसचिव ने केक काटकर प्रसन्नता का एहसास कराते हुए सभी व्यक्तियों का मुंह मीठा करवाया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, डॉ० अवनि रंजन सिंह, कुलानुशासक प्रो अजयनाथ झा, प्रो० बिमलेन्दु शेखर झा, प्रो० अशोक कुमार मेहता, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो सुरेन्द्र कुमार, प्रो दमन झा, डॉ० गीतेन्द्र ठाकुर, डॉ० जिया हैदर, डॉ० आरएन चौरसिया, डॉ० सुरेश पासवान, डॉ० दिव्या रानी हंसदा, डा सोनी सिंह, डॉ० आनंद मोहन मिश्र, मोहम्मद जमाल, मुकेश कुमार व संजीव सहित अनेक पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने उपस्थित सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत 2 वर्षों में मेरा किन्हीं पर भी किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत दबाव नहीं रहा है, बल्कि माननीय कुलपति एवं प्रति कुलपति के निर्देशानुसार ही कार्य कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है आप सबका इसी प्रकार स्नेह बना रहेगा। मैं अपनी ओर से और भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…