Home Featured त्योहारों को लेकर पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन।
September 26, 2022

त्योहारों को लेकर पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन।

दरभंगा: 17 अक्टूबर को नई दिल्ली से आएगी पहली ट्रेन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस पूर्व मध्य रेल 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। इस संबंध में हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए सभी ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है। गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05508/05507 भाया दरभंगा होते हुए गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन भाया दरभंगा होते हुए 24 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से चलेगी। गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचय भाया दरभंगा होकर 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को परिचालन होगी। गाड़ी संख्या 01668/01667 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भाया दरभंगा होकर 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर जाएगी। दरभंगा से आनंद विहार के बीच 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ट्रेन चलेगी। दरभंगा-आनंद बिहार पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार काे चलेगी।

Advertisement
Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…