Home Featured दरभंगा नगर निगम के अभ्यर्थियों के स्क्रूटनी का कार्य पूरा, 6 नामांकन हुए रद्द।
September 27, 2022

दरभंगा नगर निगम के अभ्यर्थियों के स्क्रूटनी का कार्य पूरा, 6 नामांकन हुए रद्द।

दरभंगा: दरभंगा नगर निगम चुनाव 2022 केलिए 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चले नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद सोमवार को अभ्यर्थियों का स्क्रूटनी किया गया। स्क्रूटनी के क्रम में दरभंगा नगर निगम चुनाव के आधा दर्जन अभ्यर्थियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया। रद्द सभी नामांकन वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थियों के हैं।

Advertisement

इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी अमृषा बैंस ने बताया कि वार्ड 42 से जुली कुमारी, वार्ड 36 से मो0 वाहिद अली, वार्ड 32 से मिन्नती परवीन, वार्ड 9 से चंदन कुमार दास, वार्ड 25 से आपेशा हाशमी तथा वार्ड 24 से जियाउर रहमान का नामांकन रद्द हुआ है।

वहीं दरभंगा नगर निगम मेयर पद केलिए 14 तथा उपमहापौर पद केलिए 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं

बताते चलें कि दरभंगा नगर निगम में 20 अक्टूबर को मतदान तथा 22 अक्टूबर को मतगणना की तारीख निर्धारित की गयी है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…