Home Featured कूरियर के नाम पर ठगी, साइबर अपराधियों ने तीन किस्तों में निकाले दो लाख रुपए।
November 30, 2022

कूरियर के नाम पर ठगी, साइबर अपराधियों ने तीन किस्तों में निकाले दो लाख रुपए।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सुधांशु कुमार से कूरियर के समान के प्रलोभन देकर करीब दो लाख रुपए की साइबर अपराध कर लिया निकासी कर लिया। बताया जाता है कि 24 नवंबर को ट्रैकोन प्राइवेट कूरियर कंपनी से अपनी बहन के लिए सामान कूरियर किया। जिसके बाद कूरियर कंपनी के नाम से मैसेज आया जिसमें कहा गया कि कूरियर किए गए सामान पेंडिंग कर दिया गया है इसे भिजवाने के लिए भेजे गए लिंक पर ₹2 की राशि ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ही कूरियर किए गए सामान भेजा जाएगा। जिसके बाद सुधांशु कुमार की ओर से गूगल पर के माध्यम से ₹2 की ऑनलाइन भुगतान की गई। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने तीन किस्तों में करीब दो लाख रुपए की निकासी कर लिया।

Advertisement

जिसके बाद सुधांशु कुमार के मोबाइल फोन पर राशि निकासी की मैसेज आने के बाद उन्होंने तुरंत बहादुरपुर थाने में अपना लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। उक्त मामले में बहादुरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि सुधांशु कुमार के आवेदन पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर टेक्निकल सेल और खुद भी जांच में लगे हैं, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…