Home Featured सांसद ने आदर्श ग्राम पंचायत हरिपट्टी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक।
December 3, 2022

सांसद ने आदर्श ग्राम पंचायत हरिपट्टी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम पंचायत हरिपट्टी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत के विकास के लिए कई निर्देश दिये।

सांसद डॉ. ठाकुर ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांँवों में विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना मोदी सरकार का लक्ष्य है। सांसद आदर्श ग्राम योजना पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायतों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करवाना है और इसका शत-प्रतिशत लाभ जरूरमंदों को मिले इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। सांसद ने कहा कि आप सभी के सहयोग से एक ऐसा आदर्श ग्राम बनाया जाएगा जहां पैर रखते ही लोगों पता चले कि यह आदर्श ग्राम है।

Advertisement

सांसद ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से कहा कि इस पंचायत में पंचायत सरकार भवन निश्चित रूप से बन जाए इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में बहादुपुर बीडीओ, सीओ, मुखिया कैलाश कुमर, सरपंच अवधेश कुमर, उपमुखिया नरोत्तम कुमार, पूर्व जिला पार्षद पति संतोष पासवान, भाजपा जिला मंत्री उमेश चौधरी, राजेश रंजन, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पंचायत अध्यक्ष दिलीप झा, पंचायत सचिव, पंसस संजीव कुमार, डोरिक पासवान, पैक्स अध्यक्ष इन्द्रपरी देवी के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …