Home Featured बैगनी हॉल्ट सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी, कहा बैगनी में हॉल्ट होना ही चाहिए।
December 6, 2022

बैगनी हॉल्ट सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी, कहा बैगनी में हॉल्ट होना ही चाहिए।

दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को बैगनी हॉल्ट संघर्ष समिति के सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर कहा कि वे अपने पहले कार्यकाल से ही दो मुद्दे शिक्षा और संपर्क के साधन के लिए प्रयासरत रहे। क्योंकि कोई क्षेत्र इसके बिना पिछड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में दरभंगा – मुजफ्फरपुर लाइन का सर्वे हुआ। उसके बाद से कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ।

Advertisement

उनके कार्यकाल से पहले नारा लगता था रोटी देंगे, कपड़ा देंगे बड़ी लाइन दरभंगा देंगे और बड़ी लाइन का काम पूरा हुआ जिसके कारण आज पूरा देश से दरभंगा जुड़ा है। वे जब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री थे ताे 18 कस्तूरबा विद्यालय दरभंगा में बने। केंद्रीय विद्यालय का भवन बना। दरभंगा – फारबिसगंज हाइवे के लिए सर्वे करवाया गया। उसके बाद बहुत कुछ रुक गया। उन्हाेंने कहा कि बैगनी हॉल्ट का कहीं और जगह होने या ना होने से कोई मतलब नहीं है। यहां रेलवे की अधिग्रहित भूमि है तो यहां हॉल्ट होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हर तरह से संघर्ष समिति के संघर्ष के साथ हैं । इस दौरान पूर्व विधायक डॉ फराज फातम, मो कुद्दूस, डॉ रमण कुमार झा, मुखिया चन्दन कुमार झा, पूर्व मुखिया राजन कुमार झा, संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामधनी झा सहित आदि लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …