Home Featured रामनगर आईटीआई कैंपस में किया जाएगा जॉब कैंप का आयोजन।
December 6, 2022

रामनगर आईटीआई कैंपस में किया जाएगा जॉब कैंप का आयोजन।

दरभंगा: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में रामनगर आईटीआई, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (Arohan Financial Services Ltd) द्वारा 10 दिसम्बर 2022 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 04ः00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 01 पदों के लिए 15 रिक्तियाँ पर साक्षात्कार के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 08 पद हेतु महिला अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव (फील्ड ऑफिसर) के पद पर Pay – 12,475 + Incentive दिया जाएगा, जिसमें 12वीं पास, ग्रेजुएट (प्रिफर्ड) उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष (पुरूष अभ्यर्थी) एवं 18 वर्ष से 33 वर्ष (महिला अभ्यर्थी) तक निर्धारित है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में कही भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि *जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …